Friday, 19 February 2016

नए विवाद पर कंपनी ने क्या कहा ?

- सरकार की तरफ से नजर रखे जाने की खबरों और बीजेपी नेता सोमैया के दावों का कंपनी ने खंडन किया।
- रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने बताया- "हम कुछ भी नहीं छिपा रहे हैं। बुकिंग से मिले फंड को हमने अलग अकाउंट में रखा है। सभी डिलिवरी होने तक हम फंड को हाथ नहीं लगाएंगे।"
- गोयल ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि हम 25 लाख फोन की ऑनलाइन और 25 लाख की ऑफलाइन बुकिंग चाहते थे। हम सभी 50 लाख स्मार्टफोन्स की 30 जून तक 100 पर्सेंट डिलिवरी का वादा करते हैं।
- बता दें कि इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि कंपनी 2.5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन के ऑर्डर नहीं लेगी।

No comments:

Post a Comment