Friday, 19 February 2016

एक सेकंड में मिले थे 6 लाख हिट

- यह स्मार्टफोन नोएडा की रिंगिंग बेल्स ने लॉन्च किया है। 30 जून से कंपनी इसकी शिपिंग शुरू कर देगी।
- 251 रुपए के इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने वेबसाइट से प्री-बुकिंग 18 फरवरी सुबह 6 बजे से शुरू की थी। यह 21 फरवरी शाम 8 बजे तक होनी है। 
- हालांकि, गुरुवार सुबह यूजर्स ने वेबसाइट के शुरुआती कुछ घंटे तक क्रैश होने और बाद में ऑर्डर प्लेस नहीं हो पाने की शिकायत की।
- इसके बाद कंपनी ने एक मैसेज पोस्ट किया। इसमें लिखा गया- "हमें अभी एक सेकंड में 6 लाख हिट मिले। इसी के चलते सर्वर ओवरलोडेड हो गया। हम इसकी बुकिंग रोक रहे हैं। सर्विस अपग्रेड करने के बाद 24 घंटे के अंदर इसे दोबारा शुरू करेंगे।"
- इसके बाद दिन में कंपनी के नोएडा में मौजूदा ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। 
- कंपनी को इतनी भीड़ का अंदाजा नहीं था। दरअसल, इंटरनेट पर फोन की बुकिंग नहीं हो पाने के बाद लोग यहां जमा हुए थे।
- बढ़ती भीड़ को देखते हुए कंपनी ने वहां नोटिस लगा दिया कि ऑफिस में कोई मैन्युअल बुकिंग नहीं हो रही है। 
- यह स्मार्टफोन अपनी कॉस्ट के चलते भी विवादों में है। सेल्युलर एसोसिएशन ने सवाल उठाया है कि 4100 रुपए का फोन 251 रुपए में कैसे मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment